Home मनोरंजन हाथ में तलवार ,सिर पर पगड़ी, पंजाबी राजकुमार बनकर रेड कार्पेट पर...

हाथ में तलवार ,सिर पर पगड़ी, पंजाबी राजकुमार बनकर रेड कार्पेट पर उतरे दिलजीत दोसांझ, लुक देखकर फिदा हुए फैंस

दिलजीत के शानदार लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और उनके लुक की लोग तारीफ भी कर रहे हैं। पंजाबी राजकुमार बनकर दिलजीत दोसांझ ने सभी का दिल जीत लिया है।

Diljit Dosanjh

Met Gala 2025: न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला इवेंट में एक बार फिर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने हिस्सा लिया। कियारा आडवाणी से लेकर शाहरुख खान का लुक चर्चा में बना रहा। वहीं इसी बीच पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के लुक ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर लोगों का दिल ही जीत लिया। दिलजीत के शानदार लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और उनके लुक की लोग तारीफ भी कर रहे हैं। पंजाबी राजकुमार बनकर दिलजीत दोसांझ ने सभी का दिल जीत लिया है।

रॉयल अंदाज में सिंगर ने मारी एंट्री

साल के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गला 2025 में डेब्यू करने वाले पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के लोक की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है। दिलजीत दोसांझ ने रॉयल महाराज-इंस्पायर्ड लुक से मेट गाला में पूरी महफिल लूट ली। पंजाबी म्यूजिक सेशन ने मेट गाला के लिए व्हाइट कलर का ट्रेडीशनल आउटफिट पहना था जिसमें वह पगड़ी लगाएं और तलवार लिए हुए नजर आए थे। आइवरी और गोल्ड के आउटफिट में एक अट्रैक्टिव सिल्हूट, एक कसी हुई कमर एक ड्रामेटिक कप और टेक्चर्स का परफेक्ट ब्लेंड था। केप पर गुरुमुखी मूल मंत्र जैसे इक ओंकार, सतनाम कर्ता पुरख, निरभाऊ, निरवैर, अकाल मूरत, अजूनी, सैभंग, गुरुप्रसाद लिखा गया था।

मूंछों पर ताव देकर क्लिक करवाई तस्वीरें

इस दौरान सिंगर-एक्टर अपनी मूंछों को ताव देते हुए भी नजर आए. वहीं दिलजीत की तस्वीरों पर फैंस फिदा हो रहे है और उन्हे प्रिंस ऑफ पंजाब कह रहे हैं।दिलजीत दोसांझ के अलावा, इस इवेंट में शामिल होने वाले अन्य बॉलीवुड सितारों में शाहरुख खान, कियारा आडवाणी और प्रियंका चोपड़ा का नाम शामिल है।

Read More-घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़कर शिव मंदिर पहुंची उर्फी जावेद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Exit mobile version