रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। शो में पहले धनश्री वर्मा की भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ दोस्ती देखी गई थी, लेकिन उनके बाहर होने के बाद अब धनश्री और अरबाज खान की बढ़ती नजदीकियां सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। हाल ही में शो का एक क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें अरबाज, धनश्री से दूसरे लड़कों से दूर रहने की बात करते नजर आ रहे हैं।
अरबाज का पजेसिव नेचर बना चर्चा का विषय
वायरल क्लिप में अरबाज का पजेसिव नेचर साफ नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि धनश्री के किसी और लड़के से बात करने पर अरबाज नाराज हो जाते हैं और उन्हें ऐसा न करने की सलाह देते हैं। इस क्लिप के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने अरबाज को उनकी गर्लफ्रेंड निक्की के होते हुए भी धनश्री संग फ्लर्ट करने पर ट्रोल किया, वहीं कुछ ने धनश्री को लेकर भी सवाल उठाए।
शो में दिख रही केमिस्ट्री, फैंस के बढ़े सवाल
शो में अरबाज और धनश्री का साथ में ज्यादा वक्त बिताना और एक-दूसरे का खास ख्याल रखना फैंस को खटक रहा है। कई यूजर्स का कहना है कि धनश्री के तलाक के बाद अरबाज संग उनका नाम जुड़ना चौंकाने वाला है। वहीं कुछ लोग इसे महज शो की स्क्रिप्ट और टीआरपी का हिस्सा बता रहे हैं। जो भी हो, इस वायरल क्लिप ने ‘राइज एंड फॉल’ की पॉपुलैरिटी को और भी बढ़ा दिया है।
Read more-फिल्म स्क्रीनिंग में हुई मुलाकात, फैंस बोले- ‘अब भी है प्यार बाकी!’