Aman Paliwal Attack: मशहूर पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल को आज के समय में कौन नहीं जानता है। अमन धालीवाल ने पंजाबी इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। कई टीवी सीरियल शो में भी नजर आ चुके हैं। इसी बीच अमन धालीवाल को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। अमन धालीवाल पर जानलेवा हमला हुआ है। वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे उसी दौरान उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया है। इस दौरान एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हमला करने वाला शख्स काफी तेजी से चिल्ला रहा है।
हमले के दौरान का वायरल हुआ वीडियो
इसरो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि हमलावर ब्लू कलर की घड़ी में एक्टर के हाथ को पकड़ कर पानी के लिए जोर-जोर से चिल्ला रहा है। वह कह रहा है कि, “प्लीज हमारा रिस्पेक्ट करें मुझे पानी दो, मुझे पानी चाहिए।”इसके बाद हमलावर जोर से एक्टर पर चिल्लाता है लेकिन अमन शांति से खड़े रहते हैं हमलावर कहता है कि, “आप मेरा फायदा उठाना चाहते हैं!”
Punjabi actor Arman Dhaliwal was critically attacked in America when he was exercising in the Planet Fitness gym. Arman Dhaliwal bravely subdued the attacker. pic.twitter.com/QXQDH3FI4j
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) March 16, 2023
एक्टर ने इस तरह बचाई अपनी जान
अमन धालीवाल साधारण से उसकी बात सुनते रहे जैसे ही उसका ध्यान हटता है अमन धालीवाल मौके का फायदा उठाते हुए उसे जमीन पर गिरा देते हैं। तुरंत ही वहां पर कई सारे लोग एकत्रित हो जाते हैं और हमलावर को कस के पकड़ लेते हैं। बताया जा रहा है कि इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही आपको बता दें यह घटना प्लेनेट फिटनेस में हुई है जो कलिफोर्निया के ग्रैंड ऑक्स में जिम की एक सीरीज है। इन तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें काफी चोटें आई हैं।
Read More-चोटिल Rishabh Pant से मिलने पहुंचाया यह दिग्गज खिलाड़ी, तस्वीर साझा कर कहीं बड़ी बात