Films Releasing in 2023: कोविड-19 के बाद से मनोरंजन जगत में फिर से काम चालू हो चुका है और इस साल बहुत ही बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर अधिकतर फिल्में फ्लॉप हुई, तो वहीं कुछ फिल्मों ने बड़ा बिजनेस किया। अब 2022 खत्म हो गया है और इस नए साल रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए फैंस तैयार हो चुके हैं। आइए उन फिल्मों के बारे में जानते हैं जो 2023 में रिलीज होने वाली है।
पठान
शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान एसआरके की कमबैक फिल्म है और इस फिल्म को देखने के लिए लोग बहुत ही ज्यादा उत्सुक हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 से थिएटर्स में आएगी।
फाइटर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर की रिलीज डेट अभी कंफर्म नहीं है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी 28 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी। ज्ञात हो कि फिल्म रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ-साथ धर्मेंद्र- जया बच्चन भी हैं।
एक था टाइगर 3
सलमान खान और कैटरीना कैफ की पॉपुलर फिल्म की सीरीज एक था टाइगर का तीसरा पार्ट 2023 में रिलीज होगा।
आदि पुरुष
प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदि पुरुष भी जून 2023 में रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च होने के बाद विवादों में भी रहना पड़ा।
इसे भी पढ़ें-Aishwarya Rai Bachchan पर गहराया संकट, एक्ट्रेस के नाम पर आया नोटिस