आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों सिनेमाघरों से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म में दमदार कहानी, शानदार निर्देशन और मजबूत कलाकारों की टोली ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। हालांकि फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं अक्षय खन्ना, जिन्होंने ‘रहमान डकैत’ के किरदार से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। इसी बीच फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले नवीन कौशिक ने एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है, जिसने इस चर्चा को और तेज कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि फिल्म में रणवीर सिंह के काम को वह पहचान नहीं मिली, जिसके वह हकदार थे।
सेट पर अलग-थलग रहते थे अक्षय, किरदार में थे पूरी तरह डूबे
नवीन कौशिक ने बातचीत में बताया कि फिल्म के सेट पर अक्षय खन्ना का व्यवहार बाकी कलाकारों से काफी अलग था। वह अक्सर अकेले बैठते थे और कम बातचीत करते थे। हालांकि इसका कारण किसी तरह का घमंड नहीं, बल्कि उनका अपने किरदार में गहराई से डूबा होना था। नवीन के मुताबिक, अक्षय खन्ना अपने रोल को लेकर बेहद गंभीर थे और शूटिंग के दौरान भी रहमान डकैत के स्वभाव को बनाए रखते थे। अगर कोई उनसे बात करता, तो वह पूरी विनम्रता से जवाब देते थे, लेकिन बातचीत खत्म होते ही फिर अपने जोन में चले जाते थे। यही वजह रही कि उनका ऑन-स्क्रीन किरदार रियल और खौफनाक नजर आया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।
स्टारडम छोड़ सेट पर दोस्त बनकर रहते थे रणवीर
वहीं रणवीर सिंह के बारे में बात करते हुए नवीन कौशिक ने उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि रणवीर सेट पर सभी कलाकारों और टेक्नीशियन को बराबरी का दर्जा देते थे। रणवीर बेहद एनर्जेटिक थे और हर किसी से हंसकर मिलते थे। ‘हमजा’ जैसे गंभीर और शांत किरदार के बावजूद रणवीर कैमरा बंद होते ही बिल्कुल अलग इंसान बन जाते थे। वह बच्चों जैसी जिज्ञासा रखते थे और हर छोटी-बड़ी चीज सीखने की कोशिश करते थे। नवीन के अनुसार, रणवीर में किसी भी तरह का स्टार एटीट्यूड नहीं था, बल्कि वह पूरी टीम के साथ मिलकर काम करने में विश्वास रखते थे।
‘रणवीर के साथ गलत हुआ’ – को-एक्टर का बड़ा बयान
नवीन कौशिक ने सबसे अहम बात यह कही कि उनके हिसाब से फिल्म में रणवीर सिंह के साथ थोड़ा अन्याय हुआ है। उन्होंने माना कि अक्षय खन्ना का किरदार आइकॉनिक है और लंबे समय तक याद रखा जाएगा, लेकिन रणवीर सिंह का काम भी किसी से कम नहीं था। उन्होंने अपनी असल जिंदगी की एनर्जी को पूरी तरह दबाकर एक शांत और संवेदनशील किरदार निभाया, जो आसान नहीं था। नवीन ने कहा कि रणवीर का रोल जानबूझकर अंडरप्ले रखा गया, ताकि कहानी संतुलित लगे। अगर रणवीर चाहते तो अपनी स्टार पावर से पूरी फिल्म पर हावी हो सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यही एक सच्चे और सुरक्षित अभिनेता की पहचान है।
Read more-रात के अंधेरे में बिजली चोरी पकड़ने निकले DM और SP साहब, भीषण ठंड में चलाया अभियान