Rana Daggubati Furious At Indigo Airline: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने फिल्म ‘बाहुबली’ में भल्लालदेव का रोल अदा किया है. फिलहाल इस समय एक्टर के ट्वीट्स चर्चा में बने हैं. अपने इन ट्वीट में उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस पर अपना गुस्सा दिखाया और अपने अनुभव के बारे में बताया है. असल में, राणा दग्गुबाती ने फ्लाइट से अपना सामान गुम हो जाने की बात कही है. एक के बाद एक बहुत से ट्वीट कर उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस को फटकार लगाई है.
गायब हुआ राणा दग्गुबाती का सामान
ट्वीट कर के राणा दग्गुबती ने कहा कि, ‘भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइंस अनुभव एट-इंडिगो 6 ई! फ्लाइट के समय के साथ क्लूलेस.. गुमशुदा सामान का पता नहीं चला. स्टाफ को कोई जानकारी नहीं है? क्या इससे ज्यादा और भी कुछ खराब हो सकता है.’
एक्टर को आया गुस्सा
उनके इस ट्वीट के बाद डोमेस्टिक एयरलाइन ने भी अपना रिएक्शन देते हुए माफी मांगी है. उनके ट्वीट क जवाब देते हुए एक्टर को हुई असुविधा के लिए एयलाइन ने माफी मांगी है. इंडिगो ने कहा, ‘इस बीच हुई असुविधा के लिए हम माफी चाहते हैं, कृपया आश्वस्त रहें, हमारी टीम आपके सामान को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए काम कर रही है.’
बता दें कि राणा प्लेन से यात्रा कर रहे थे. बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उनको उनका सामान नहीं मिल पाया. उन्होंने जब एयरलाइन कर्मचारियों से जांच की, तो उन्हें कुछ जानकारी नहीं मिल पाई. बस इस घटना के बाद एक्टर का गुस्सा आ गया और उन्होंने वहीं से एक के बाद एक ट्वीट कर एयरलाइंस पर अपना गुस्सा जताया.
इसे भी पढ़ें-घमंड में चूर रहते हैं Bollywood के ये सितारे, एक ने तो मार दिया था फैन को थप्पड़