बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर हर साल की तरह इस बार भी बड़े श्रद्धा भाव से अपने घर लाए गणपति बप्पा को विदा करने पहुंचे। उन्होंने बप्पा को अपनी गोद में उठाकर विसर्जन के लिए ले जाते हुए मीडिया और फैंस का दिल जीत लिया। साथ में उनकी माँ, दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर भी नजर आईं। दोनों ने मिलकर पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर बप्पा को विदा किया। इस मौके पर रणबीर ने सफेद कुर्ता-पायजामा में बेहद शांत और भावुक अंदाज दिखाया।
गायब रहीं आलिया भट्ट, फैंस ने सोशल मीडिया पर उठाए सवाल
इस साल के विसर्जन में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात रही आलिया भट्ट की अनुपस्थिति। रणबीर की पत्नी और एक्ट्रेस आलिया आमतौर पर ऐसे पारिवारिक और धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं, लेकिन इस बार उनकी गैरहाज़िरी ने फैंस को चौंका दिया। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने सवाल खड़े कर दिए – “क्या आलिया को इंडियन फेस्टिवल्स में दिलचस्पी नहीं?” कुछ ने इसे शूटिंग या प्रोफेशनल कमिटमेंट बताया, तो कुछ ने इसे रिश्तों में तनाव की ओर इशारा माना।
यूज़र्स की तीखी प्रतिक्रियाएं, रणबीर की सादगी को सराहते दिखे फैंस
जहां एक तरफ आलिया की अनुपस्थिति पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर रणबीर कपूर की सादगी और आस्था ने लोगों को प्रभावित किया। सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें “True Indian Son” और “Grounded Celebrity” कहा। कई यूजर्स ने कमेंट किया कि बिना दिखावे के रणबीर ने जिस भाव से बप्पा को गोद में लिया, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। वहीं, आलिया को लेकर बहस छिड़ गई है कि क्या वो भारतीय परंपराओं से दूर होती जा रही हैं।