खूबसूरती में मधुबाला को भी टक्कर देने वाली अभिनेत्री नलिनी जयवंत (Nalini Jaywant) का 40 से 50 के दशक में हिंदी सिनेमा में जलवा था। हर कोई नलिनी जयवंत (Nalini Jaywant) की ख़ूबसूरती और अदाओं का दीवाना था। हिंदी सिनेमा को एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फ़िल्में देने वाली नलिनी जयवंत (Nalini Jaywant) का फ़िल्मी सफर तो काफी सफल रहा,लेकिन इनकी निजी जिंदगी बेहद ही दर्द भरी थी। अभिनेत्री नलिनी की मौत 2010 में हुई थी, लेकिन इनका आखिरी समय बहुत ही बदहाली में बीता। हालत इतने खराब थे कि इनके आपस इनके खर्चे तक के लिए पैसे नहीं रहते थे। परिवार ने भी साथ छोड़ दिया था और फिल्म इंडस्ट्री ने भी इनसे किनारा कर लिया था।अपने समय में बालीवुड पर राज करने वाली नलिनी जयवंत (Nalini Jaywant) की आज डेथ एनवर्सिरी ( Death Anniversary) है। अपने आखिरी समय में नलिनी नलिनी जयवंत (Nalini Jaywant) इतनी अकेली हो गयी थी कि उनकी खैर खबर तक लेने वाला कोई नहीं था।
यहां तक कि उनकी मौत तक की भनक किसी को नहीं हुई और उनकी लाश कई दिनों तक कमरे में ही पड़ी रही। उनकी मौत दिसबर 2010 में हुई थी। आम चर्चा पर अगर भरोसा करें तो उनकी मौत रहस्यमयी तरीके से हुई थी।
यह भी बताया जाता ही कि कई दिन कमरे में लाश पड़ी रहने के बाद कोई अनजान शख्स आया और उनकी लाश ले गया। अब अगर बात करें नलिनी जयवंत (Nalini Jaywant) की निजी जिन्दगी की तो इन्होंने दो शादियां की थीं।
पहली शादी डायरेक्टर वीरेंद्र देसाई से की थी और दूसरी शादी अभिनेता प्रभू दयाल से की थी। नलिनी ने महज 14 साल की उम्र में अभिनय की शुरुआत की थी, लेकिन बतौर अभिनेत्री उन्होंने 1941 में आई फिल्म ‘राधिका’ में लीड रोल निभाया था।
नलिनी जयवंत (Nalini Jaywant) ने नास्तिक, बंदिश, काला पानी, किशोरी, मिस्टर एक्स जैसी फिल्मों में काम किया था। 50 का दशक आते-आते ‘समाधि’ और ‘संग्राम’ जैसी फिल्मों के जरिए वह अव्वल दर्जे की स्टार बन गई थीं।
अभिनेता अशोक कुमार (Actor Ashok Kumar) के साथ उनकी जोड़ी खूब जमती थी और दर्शक भी इस जोड़ी को खूब पसंद करते थे। 60 का दशक आते-आते नलिनी जयवंत (Nalini Jaywant)को फ़िल्में मिलना बंद हो गयी और फिर इन्होंने एक्टिंग से सन्यास ले लिया, लेकिन 1983 में बनी फिल्म नास्तिक में उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मां का रोल निभाया था।
इसे भी पढ़ें:-बॉलीवुड के वे अभिनेता जिन्होंने किया दिल फेक इश्क, अफेयर से बटोरीं खूब सुर्खियां