एक साथ रूम में मां के हाथों पकड़े थे गये थे Amrita Singh और Saif Ali Khan

0
255
saif ali khan amrita singh

अमृता सिंह और सैफ अली खान (Amrita Singh and Saif Ali Khan) की लव स्टोरी पहली नजर की थी. सैफ अली खान अमृता के प्यार में इस कदर दीवाने हो गए थे कि दूसरी मुलाकात में एक्ट्रेस के घर जा पहुंचे, लेकिन वहां कुछ ऐसा हो गया कि वहां दोनों के प्यार की चोरी पकड़ ली गई. अमृता और सैफ का प्यार का आगाज पहली नजर का था. अमृता को तो पता भी नहीं था लेकिन सैफ एक्ट्रेस को देखते ही उनसे शादी करने का मन बना लिए थे. पहली मुलाकात में 2 दिन बाद ही सैफ अली खान अमृता के घर पहुंच गए.

घर पर ही किया सैफ को इनवाइट

अमृता को डिनर पर सैफ ने इनवाइट किया था, लेकिन अमृता के दिल में तो कुछ और ही था तभी तो उन्होंने सैफ को बाहर जाने के बजाय अपने घर पर ही बुला लिया था. जब सैफ घर आए तो बहुत दिनों तक वहीं रुक गए . उस वक्तsaif ali khan amrita singh अमृता घर पर अकेली थी तीसरे दिन सैफ के सेट से कॉल आने लगा तो सैफ को फिल्म की शूटिंग के लिए जाना पड़ा, लेकिन सैफ के घर से निकलने से पहले ही वहां पर अमृता की मां पहुंच गई. अमृता ने खुद तो झूठ बोला ही बल्कि सैफ से झूठ बुलावाया.

मां ने पकड़ी चोरी

लेकिन अमृता की मां ने कुछ ऐसा देख लिया की उनकी सारी पोल खुल गई. घर में घुसते ही अमृता की मां ने सैफ से बोला यहां कोई रात को रुका था और वह अमृता ने डर के मारे घर को जरूरत से ज्यादा साफ कर दिया था. खासतौर से अमृता का बिस्तर देख लिया और उनको शक हो गया.

क्योंकि अमृता हमेशा यह नहीं करती थी बस फिर क्या था मां से भला कोई बात छुप सकती है. अमृता की चोरी पकड़ीAmrita Singh,Sunny Deol गई. उनकी मां ने उनके रिश्ते पर मुहर लगा दी, लेकिन कभी इस रिश्ते को बताया नहीं. बल्कि शादी के खबर भी किसी को नहीं होने दी.

Read More- अमृता से तलाक के बदले सैफ को देने पड़े थे इतने करोड़ रुपए, जानें कितने साल चली थी शादी