बॉलीवुड के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल अलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि उनकी दिल खोलकर की गई मस्ती है. हाल ही में दोनों मुंबई में आयोजित एक दोस्त के रिसेप्शन में शामिल हुए, जहां उनकी मौजूदगी ने पूरे इवेंट का माहौल बदल दिया. यह रिसेप्शन शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के मशहूर रेस्टोरेंट ‘टोरी’ में आयोजित किया गया था. जैसे ही अलिया और रणबीर वहां पहुंचे, कैमरे उनकी ओर घूम गए. आमतौर पर लाइमलाइट से बचकर रहने वाला यह कपल इस बार बेहद रिलैक्स और खुश नजर आया. काम और पैरेंटिंग की जिम्मेदारियों के बीच यह ब्रेक उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था. फैंस के लिए यह पल इसलिए भी खास बन गया क्योंकि यहां उन्हें अलिया-रणबीर का एकदम अलग, बेफिक्र और दोस्ताना अंदाज देखने को मिला.
लुक ऐसा कि नजरें हटें नहीं, डांस ऐसा कि वीडियो वायरल हो जाए
रिसेप्शन में कपल का स्टाइल और डांस दोनों ही चर्चा का बड़ा कारण बने. रणबीर कपूर ने ब्लैक कुर्ता के साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला नेहरू जैकेट पहना था, जो उन्हें एक रॉयल और क्लासी लुक दे रहा था. वहीं अलिया भट्ट ने ग्लिटर टच वाली आइवरी साड़ी पहनकर सबका दिल जीत लिया. नीले मोतियों का डिजाइन, स्लिक बन हेयरस्टाइल, डायमंड ईयररिंग्स और पर्ल चोकर ने उनके लुक को बेहद एलिगेंट बना दिया. लेकिन असली सरप्राइज तब मिला जब ढोल की थाप पर दोनों ने इम्प्रोवाइज डांस करना शुरू किया. बिना किसी प्लान के किया गया यह डांस इतना नेचुरल और एनर्जी से भरा था कि वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी झूम उठे. कुछ ही घंटों में यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और फैंस ने कपल की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की.
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor at friend’s wedding 📸 pic.twitter.com/EbsS8ceJfU
— Alia’s nation (@Aliasnation) January 13, 2026
दोस्तों के बीच स्टार नहीं, बस रणबीर-आलिया
इस पूरे जश्न की सबसे खास बात यह रही कि अलिया और रणबीर ने खुद को स्टार नहीं बल्कि आम दोस्तों की तरह पेश किया. दोनों अपने करीबी दोस्तों के साथ हंसते-मुस्कुराते नजर आए और किसी तरह का स्टार एटिट्यूड देखने को नहीं मिला. वीडियो में साफ दिख रहा है कि अलिया ढोल की बीट्स पर खुलकर डांस कर रही हैं, वहीं रणबीर भी पूरे जोश में उनका साथ दे रहे हैं. फैंस को यह बात बेहद पसंद आई कि इतनी बड़ी स्टारडम के बावजूद दोनों जमीन से जुड़े हुए हैं. सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई, जहां लोग लिख रहे हैं कि “यही वजह है कि यह कपल इतना पसंद किया जाता है.” कुछ फैंस ने तो यह भी कहा कि यह वीडियो साबित करता है कि शादी और पैरेंटिंग के बाद भी लाइफ में मस्ती और रोमांस बरकरार रखा जा सकता है.
मस्ती के बीच भी फुल ऑन प्रोफेशनल मोड में हैं दोनों
जहां एक ओर यह वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है, वहीं दूसरी ओर अलिया और रणबीर अपने-अपने वर्क फ्रंट पर भी पूरी तरह फोकस्ड हैं. रणबीर कपूर इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा वह नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म रामायण में भी दिखाई देंगे, जिसमें यश, सनी देओल और साई पल्लवी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं अलिया भट्ट भी नए और दमदार प्रोजेक्ट्स की तैयारी कर रही हैं. वह यशराज फिल्म्स की स्पाय यूनिवर्स में अल्फा फिल्म से एंट्री करने वाली हैं, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. ऐसे में रिसेप्शन का यह वायरल वीडियो फैंस के लिए एक बोनस जैसा साबित हुआ है, जिसने उनके इंतजार को और भी मजेदार बना दिया है.
Read More-हाथों में हाथ, चेहरा मास्क में! दिशा पाटनी के साथ दिखा मिस्ट्री मैन, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
