मुंबई। कोरोना महामारी के बीच तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी कर ली है। कोई शहर से दूर छुट्टियां मनाने की प्लानिंग कर रहा है, तो कोई पार्टी की तैयारी कर रहा है। वहीं इन सबके बीच एक और बड़ी खबर आ रही है। यह खबर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर है। खबर है कि इसी न्यू ईयर पर यह कपल शादी कर लेगा।
View this post on Instagram
दरअसल यह चर्चा इसलिए शुरू हो गयी है क्योंकि हाल ही में (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आये हैं जिसमें यह दोनों अपने-अपने परिवार के साथ जयपुर जाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गये हैं।
View this post on Instagram
हालांकि यह सब जयपुर क्यों पहुंचे हैं इसकी मुख्य वजह सामने नहीं आई है ,लेकिन इन फोटोज और वीडियोज को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में देखा जा सकता है कि रणबीर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकलते है मीडिया और फैंस उन्हें घेर लेते है। लेकिन दोनों ही बिना कुछ बोले वहां से निकल जाते हैं। हालांकि अभी तक (Ranbir Kapoor) या आलिया के परिवार ने सामने से इस बारे में कुछ नहीं बोला है। ऐसे में इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है।
इसे भी पढ़ें:-अपनी शादी को लेकर रणबीर ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं ले पाए आलिया संग सात फेरे