Akshay Kumar Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता अक्षय कुमार अपनी प्रोफेशनल लाइक के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल-5 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्में दो दिनों में 50 करोड रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है और हिट की तरफ बढ़ रही है। दो एंडिंग के साथ रिलीज हुई फिल्म को लेकर फैंस काफी खुश हैं। इसी बीच अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार सिनेमाघर के बाहर नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार अपनी फिल्म का रिव्यू लेने के लिए चेहरे पर मास्क लगाकर सिनेमाघर के बाहर पहुंचे थे।
अक्षय कुमार को पहचान नहीं पाए लोग
आपको बता दें अक्षय कुमार यहां अपनी टीम के साथ सिनेमा घर के बाहर पहुंचे। यहां अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म का मास्क पहने था जो ट्रेलर लॉन्च पर भी सभी स्टार-कास्ट को पहनाया गया था। मास्क की वजह से लोग अक्षय कुमार को पहचान नहीं सके। जैसे ही लोग फिल्म देखकर बाहर आए तो अक्षय कुमार ने उनसे हाउसफुल -5 का रिव्यू पूछा। कुछ लोगों ने इसका जवाब दिया तो कुछ लोग उन्हें इग्नोर करके निकल गए। अक्षय कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अक्षय कुमार की काफी तारीफ कर रहे हैं।
अच्छी खासी कमाई कर रही है फिल्म
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 अच्छी खासी कमाई कर रही है। अक्षय कुमार समेत कुल दो दर्जन सितारों से सजी यह बॉलीवुड फिल्म पहले ही दिन अच्छी ओपनिंग करने में सफल रही थी। फिल्म ने दो दिनों में 54 करोड रुपए की कमाई कर ली है। हालांकि यह पहली बार है जब एक ही फिल्म दो एंडिंग के साथ एक ही साथ रिलीज की गई है।
Read More-कौन है राज कुशवाहा जिसके लिए बेवफा बनी सोनम रघुवंशी, हनीमून पर ही रच डाली पति की मौत की साजिश
