अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपने पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी आराध्या के साथ इस समय हैदराबाद पहुंची हैं। वह कोरोना काल की वजह से पूरे दस महीने बाद पहली बार मुंबई से बाहर निकली हैं। उनकी इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय ने ब्लैक आउटफिट कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक सन ग्लासेज यूज किया हुआ है।
View this post on Instagram
वहीं अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) जैकेट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। जबकि बेटी आराध्या ने पिंक ट्रैक पैंट और टी-शर्ट पहन रखा है। सभी ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहन रखे थे। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) परिवार समेत हैदरबाद क्यों गई हैं अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की तमिल फिल्म Ponniyin Selvan की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंची हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि कोरोना महामरी के दौरान ऐश्वर्या राय पूरे समय घर पर रही हैं। जुलाई 2020 में खुद ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) , अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan) , आराध्या और अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित हो गये थे। सभी को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब सब स्वस्थ हैं।
इसे भी पढ़ें:-अमिताभ बच्चन ने ऐसे उतारी नए साल की नजर, अब वायरल हो रही तस्वीर