फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है। पहले सिंगर नेहा ककक्ड़ -रोहन प्रीत सिंह, फिर वरु धवन-नताशा दलाल और अब एक्ट्रेस दिया मिर्जा (Diya Mirza) शादी करने जा रही हैं। दिया मिर्जा (Diya Mirza) 15 फरवरी को अपने बिजनेसमैन ब्वायफ्रेंड वैभव रेखी संग सात फेरे लेन जा रही हैं। दिया और वैभव की शादी प्राइवेट रहेगी। उनकी शादी के उनके कुछ खास दोस्त ही मौजूद रहेंगे।
View this post on Instagram
बता दें कि दिया और वैभव काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के दौरान इन दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिताया, तब यह दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए।स्पॉटब्वाय की खबर के मुताबिक वैभव मुंबई के बड़े बिजनेस मैन और इन्वेस्टर हैं। वहीं फिल्मी सितरों के साथ भी उनके अच्छे संबंध हैं। वहीं दिया मिर्जा (Diya Mirza) बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं।
आपको पता होगा की यह दिया मिर्जा की यह दूसरी शादी है। इसके पहले वह साहिल संघा संग शादी कर चुकी थी लेकिन 11 साल बाद आपसी मनमुटाव के चलते दोनों ने तलाक ले लिया था।
दोनों ने अपने अलग होने की जानकारी साल 2019 में सोशल मीडिया (social media) पर दी थी।
दोनों ने ही सोशल मीडिया पर के पोस्ट लिखी है- ‘हम अलग होने जा रहे हैं लेकिन हमारे बीच के रिश्ते हमेशा सौहार्दपूर्ण रहेगा। हमने कानूनी तौर से अलग होने का फैसला किया है, लेकिन हम हमेशा अच्छे दोस्त बने रहेंगे और एक दूसरे का सम्मान करेंगे।’
दिया मिर्जा (Diya Mirza) ने कई में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। इसके साथ ही वह कई बेव सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। दिया औरत वैभव की शादी को लेकर दोनों के परिवारों में ख़ुशी का माहौल है और वह शादी की तैयारियों में जुट गए हैं।
इसे भी पढ़ें:-जल्द रिलीज होगी सानिया मिर्जा की यह बेव सीरीज, इस बड़ी वजह से लिया अभिनय करने का फैसला