Aarti Singh Wedding: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री आरती सिंह ने दीपक चौहान के साथ शादी कर ली है। आरती सिंह ने दीपक चौहान से 25 अप्रैल को इस्कॉन टैंपल में शादी की है। आरती की शादी में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के तमाम सितारे पहुंचे हैं। आरती सिंह की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई है हर किसी को आरती को दुल्हन के जोड़े में देखने का इंतजार था अब वह इंतजार खत्म हो चुका है। शादी के बाद आरती सिंह की पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।
बला की खूबसूरत लगी आरती सिंह
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री आरती सिंह दुल्हन के जोड़े में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। आरती को देखने के बाद हर कोई कह रहा है की दुल्हन हो तो ऐसी हो। आरती सिंह ने लाल जोड़ा पहन रखा है और उसके साथ हैवी ज्वेलरी कंप्लीट की हुई है। आरती सिंह की ब्राइडल एंट्री बहुत ही स्पेशल थी आरती थोड़ी नर्वस थी।
बहन का हाथ थामे दिखे कृष्णा अभिषेक
जिस समय आरती सिंह नर्वस दिख रही थी उसे दौरान उनके भाई कृष्णा अभिषेक अपनी छोटी बहन का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे थे। वह हाथ पकड़ कर आरती को दीपक के पास ले गए थे वहीं आरती की एंट्री के टाइम उनकी भाभी कश्मीरा शाह भी इमोशनल हो गई। आरती ने शादी के बाद दीपक के साथ पैपराजी को मिठाई भी बांटी थी।