Anupamaa New Episode Updates: टीआरपी लिस्ट में अनुपमा (Anupamaa) सीरियल में आगे है। पहले नंबर पर रहने वाला अनुपमा सीरियल में बैक टू बैक ट्विस्ट आते जा रहे हैं मेकर्स सीरियल को और अधिक रोचक बनाते जा रहे हैं। अब जो नई एंट्री शो में होने वाली है वह है पाखी के जीवन में तहलका मचाने वाली है। पूरे परिवार और अनुपमा के समझाने के बाद भी जिस तरीके से पाखी (Anupama Pakhi) की अकल ठिकाने नहीं आई है। अब उनकी सौतन उनके दिमाग ठिकाने लगा देगी।
आने वाली है पाखी की सौतन
अपनी जिद और बदतमीजी की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले पाखी (Anupama Updates Pakhi) अभी इमोशनल कार्ड खेलकर शाह आउट में पहुंच चुके हैं। पाखी शाह हाउस में शिफ्ट होते ही अधिक के जीवन में उसकी एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री होने वाली है। जब ये एंट्री लेगी तो पाखी के जीवन में तहलका होने वाला है। पाखी की जिंदगी में अब क्या ट्विस्ट आएगा। यह देखना बहुत ही एंटरटेनिंग होगा।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
रेपिस्ट के घर पहुंची अनुपमा
तो वही डिंपी के रेपिस्ट को मजा दिखाने के लिए अनुपमा उसके घर पहुंच जाती है। अनुपमा जैसे ही गुंडे के घर में कदम रखती है तो उसका चंडी रूप देखने को प्राप्त होता है। पहले तो गुंडे को अच्छा सबक सिखा देती है, तो वहीं जब उसकी एंट्री होती है तब वह धमाकेदार ट्विस्ट आता है । अब सीरियल में देखने वाले हैं कि क्या नया मोड़ आने वाला है।
इसे भी पढ़ें-‘महेश भट्ट मेरे पिता ही नहीं’…., सालों बाद Pooja Bhatt ने पापा का सच लाया सबके सामने