
हम हमारी वेबसाइट और उससे जुड़ी सोशल मीडिया के किसी भी पेज पर प्रदर्शित होने वाली
तस्वीरों/वीडियो के लिए किसी प्रकार का दावा नहीं करते। इस्तेमाल की गई तस्वीरें सांकेतिक (representative) हैं और इन तस्वीरों/वीडियो को भिन्न-भिन्न स्रोतों से लिया जाता है, जिन पर इनके मालिकों का अपना कॉपीराइट है। यदि आपको लगता है कि हमारे द्वारा इस्तेमाल की गई कोई भी तस्वीर/वीडियो कॉपीराइट का उल्लंघन करती है तो आप यहां अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं- [email protected]
Newsindiadaily.com न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित लेखों में व्यक्त विचार लेखकों के अपने हैं। इन विचारों से सबका सहमत होना आवश्यक नहीं है तथा यह भी आवश्यक नहीं है कि सरकारी दृष्टिकोण भी वही हो। किसी भी प्रकाशन पर हमें अपनी राय यहाँ भेजें – Reach us on warasehat.