Home क्रिकेट अपने रिटायरमेंट क्यों लिया? कोहली से हरभजन सिंह की बेटी ने पूछा...

अपने रिटायरमेंट क्यों लिया? कोहली से हरभजन सिंह की बेटी ने पूछा सवाल, फिर विराट ने दिया इमोशनल जवाब

सब ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की खबर सुनी तो हर कोई मायूस हो गया। विराट कोहली के संन्यास के फैसले से पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की बेटी भी हैरान रह गई थी और उन्होंने विराट कोहली से सवाल भी पूछा था।

Virat Kohli Test

Virat Kohli: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली के रिटायरमेंट ने हर किसी का दिल तोड़ दिया था विराट कोहली सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं विराट कोहली की फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है बच्चे से लेकर बूढ़े तक विराट कोहली के दीवाने हैं। लेकिन जब सब ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की खबर सुनी तो हर कोई मायूस हो गया। विराट कोहली के संन्यास के फैसले से पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की बेटी भी हैरान रह गई थी और उन्होंने विराट कोहली से सवाल भी पूछा था।

हरभजन सिंह की बेटी ने कोहली से पूछी ये बात

हरभजन सिंह ने बताया कि विराट कोहली के संन्यास के बाद उनकी बेटी ने उनसे कई बार पूछा कि विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास क्यों लिया। हरभजन सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि “मैंने ट्वीट किया और पूछा- क्यों, विराट क्यों? आपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास क्यों लिया? मेरी बेटी ने भी मुझसे पूछा, पापा, विराट ने संन्यास क्यों लिया? उसने विराट को मैसेज भी किया था।” हरभजन सिंह की बेटी ने लिखा था, “मैं हिनाया हूं विराट, आपने संन्यास क्यों लिया?” इस पर विराट ने जवाब देते हुए कहा “बेटा, अब समय आ गया है।”

विराट ने शेयर किया पोस्ट

विराट कोहली ने 12 मई को सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए संन्यास की घोषणा की थी जिसमें विराट कोहली ने लिखा था कि “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।”

Read More-14 साल के वैभव सूर्यवंशी की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने पर भड़का ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, दे दिया बड़ा बयान

Exit mobile version