Home क्रिकेट ‘हमने सच्चे फैंस खो दिए…’ बेंगलुरु भगदड़ में हुई मौतों पर भावुक...

‘हमने सच्चे फैंस खो दिए…’ बेंगलुरु भगदड़ में हुई मौतों पर भावुक हुए विराट कोहली, जताया दुख

आरसीबी ने विक्ट्री परेड निकाली थी जिसमें भगदड़ मची गई और 11 लोगों की मौत हो गई। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर कोई भगदड़ पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली का पहला रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट साझा किया है।

rcb

Virat Kohli On Bangaluru Stampede: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा ही बेताब रहते हैं। विराट कोहली भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे पॉपुलर क्रिकेटर माने जाते हैं विराट कोहली की फैन फॉलोइंग बहुत ही जाता है हाल ही में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है जिसके बाद आरसीबी ने विक्ट्री परेड निकाली थी जिसमें भगदड़ मची गई और 11 लोगों की मौत हो गई। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर कोई भगदड़ पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली का पहला रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट साझा किया है।

विराट कोहली ने भगदड़ पर जताया दुख

विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का अहम हिस्सा है। जिस कारण विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विक्ट्री परेड का हिस्सा बने थे। लेकिन एक तरफ आरसीबी के खिलाड़ी मैदान के अंदर जीत का जश्न मान रहे थे तो वही बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद इस मामले पर विराट कोहली ने रिएक्शन दिया है और जान गंवाने वाले लोगों को लेकर शोक व्यक्त किया है। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर बेंगलुरु में हुई भगदड़ पर आरसीबी के आधिकारिक बयान को साझा करते हुए लिखा “मेरे पास खाने के लिए शब्द नहीं है मैं पूरी तरह से टूट गया हूं। हमने सच्चे फैंस खो दिए।”

आरसीबी ने जारी किया बयान

बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर आरसीबी की तरफ से आधिकारिक बयान साझा किया गया है जिसमें आरसीबी ने लिखा “मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से सामने आई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से बहुत दुखी हैं और उन्होंने सभी दिशा-निर्देशों और सलाह का पालन किया था।” रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जीत के जश्न में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है जब 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Read More-बाहर मर रहे थे लोग और अंदर जीत का जश्न मना रही थी RCB, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

Exit mobile version