Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के 16 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया में मौका दिया गया है। वेस्टइंडीज दौरा भारतीय टीम 12 जुलाई से करने जा रही है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई को खेला जाएगा। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्टार खिलाड़ी ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया है जिसे देखने के बाद सभी लोग हैरान रह गए हैं। इस खिलाड़ी ने चेस खेलने का फैसला किया है।
चेस खेलेगा टीम इंडिया का खिलाड़ी
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक गेंदबाज युजवेंद्र चहल का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युजवेंद्र चहल के इस ट्विट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। युजवेंद्र चहल इस ट्वीट में लिखा है कि ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने आधिकारिक रूप से स्टील आर्मी को जॉइन कर लिया है। मैं एसजी एल्पाइन वॉरियर्स को सपोर्ट करूंगा’ युजवेंद्र चहल को क्रिकेट के साथ-साथ चेस का भी शौक है। इस कारण युजवेंद्र चहल ने ग्लोबल चेस लीग में हिस्सा ले लिया है।
Happy to announce that I have officially joined the #SteelArmy. I support @SGAlpineWarrior and we are #MadeOfSteel 💪
All the best to the stellar team: @irinakrush, @ArjunErigaisi, @lisiko85, @DGukesh, @rpragchess, @MagnusCarlsen ⚡#GCL #GlobalChessLeague #SGAlpineWarriors… pic.twitter.com/GXHWU0VjmS
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) June 25, 2023
वनडे टीम में मिला चहल को मौका
आपको बता दें कि टीम इंडिया के खतरनाक स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया है। न्यूजीलैंड पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यह युजवेंद्र चहल ने आइपीएल 2023 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है जिस कारण उन्हें टीम इंडिया में फिर से वापसी करने का मौका मिल गया है।
Read More-इस स्टार खिलाड़ी को ज्यादा वजन के कारण नहीं मिला Team India में मौका, BCCI ने बताई चौंकाने वाली वजह