Sachin Tendulkar: क्रिकेट की दुनिया में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भगवान कहा जाता है क्योंकि सचिन तेंदुलकर ने दुनिया में एक से बढ़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में सर्वाधिक बनाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज और उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक भी जड़े हैं। लेकिन इंग्लैंड के इस खतरनाक पल्ले बाज की वजह से सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में आ गया है। यह बल्लेबाज लगातार टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा रहा है।
सचिन के रनों का रिकॉर्ड तोड़ेगा ये बल्लेबाज
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जो रूट इस समय टेस्ट में बहुत ही ज्यादा अच्छी फार्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जो रूट ने हाल ही में टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है इसी के साथ जो रूट सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सर्वाधिक रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब आ गए हैं। 33 साल की उम्र में अभी तक जो रूट ने 144 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 12131 रन बनाए हैं। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट फॉर्मेट में 15991 रन बनाए थे। जिससे जो रूट अभी 3544 रन पीछे चल रहे हैं लेकिन भविष्य में वह सचिन तेंदुलकर के इस रिकार्ड को तोड़ सकते हैं।
Joseph Edward Root 🤩
The iconic moment he scored the record 34th Test ton 👏#WTC25 | 🔗: https://t.co/8GS9gOu4tx pic.twitter.com/4xqQQ8IUrJ
— ICC (@ICC) September 1, 2024
शतको के करीब पहुंचे जो रूट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जो रूट ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर का 34वा शतक लगाया है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है सचिन तेंदुलकर ने 51 टेस्ट शतक जड़े हैं। अभी भी जो रूट सचिन तेंदुलकर के शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड से 17 सटक दूर चल रहे हैं लेकिन अभी उनका क्रिकेट करियर लंबा जा सकता है जिस कारण वह भविष्य में उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
Read More-रोहित पर दांव खेलने के लिए तैयार है लखनऊ सुपर जायंट्स? फील्डिंग कोच ने दिया जवाब