SuryaKumar Yadav: एशिया कप 2025 की शुरुआत भारतीय टीम के लिए शानदार रही। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज किया। भारतीय गेंदबाजों ने पहले यूएई को सस्ते में समेटा और फिर बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और कहा कि खिलाड़ियों ने शानदार ऊर्जा के साथ खेल दिखाया। लेकिन इस दौरान उनका पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मैच को लेकर बयान चर्चा में आ गया।
“पाकिस्तान के खिलाफ मैच का है बेसब्री से इंतजार” – सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, “हमने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी क्योंकि हम देखना चाहते थे कि विकेट कैसा खेल रहा है। दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पिच थोड़ी धीमी थी, लेकिन टीम ने हालात के हिसाब से अच्छा खेल दिखाया। अब हम सबको पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि वह मुकाबला हमेशा खास होता है।” सूर्या के इस बयान ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है, क्योंकि भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा हाई-वोल्टेज माहौल में खेला जाता है।
Kuldeep Yadav and Shivam Dube struck early with the ball and India’s top order cruised through the chase to seal a winning start in the #DPWorldAsiaCup2025 🇮🇳#INDvUAE #ACC pic.twitter.com/wt4GVa74Pj
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 10, 2025
गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सूर्या का बड़ा बयान
कप्तान सूर्या ने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे ने गेंदबाजी में बेहतरीन योगदान दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी के बावजूद खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ खेल दिखाया। सूर्या के मुताबिक, यह जीत टीम इंडिया के आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खिलाड़ी और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। अब फैंस की निगाहें इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर टिकी हैं।
Read More-धनश्री वर्मा का बड़ा बयान, कहा- ‘मैं भी गलत बोल सकती थी, लेकिन वो मेरे पति थे’
