Ind vs Aus: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। मेलबर्न में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर को चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन हुआ है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए भारत के खिलाफ सैम कोंस्टस ने अपना डेब्यू किया है और भारत के खिलाफ ओपनिंग पर धमाकेदार पारी खेली है। लेकिन अपने पहले ही मैच में सैम कोंस्टस टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से भिड़ गए। जबकि वह विराट कोहली को अपना फेवरेट क्रिकेटर मानते हैं।
कोहली और सैम कोंस्टस के बीच हुई बहस
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला मैच खेल रहे सैम कोंस्टस और विराट कोहली के बीच तीखी बहस हो जाती है। बहस इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि अंपायर को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि एक बार ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को दिए इंटरव्यू में सैम कोंस्टस ने विराट कोहली की खूब तारीफ की थी और सैम कोंस्टस ने कहा था कि “विराट कोहली, वो जो भी करते हैं वह शानदार होता है।”
Virat Kohli and Sam Konstas exchanged a heated moment on the MCG. #AUSvIND pic.twitter.com/QL13nZ9IGI
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
खेली धमाकेदार पारी
सैम कोंस्टस ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए अपने पहले ही टेस्ट मैच में धमाकेदार पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया है। सैम कोंस्टस ने 60 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली है जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक हीरो बन गए हैं। सैम कोंस्टस ने मैच के बाद विराट कोहली के साथ हुई फैंस पर अपना रिएक्शन दिया है और कहा “यह सब क्रिकेट में होता है। भावनाएं हम दोनों पर हावी हो गई थीं।”
Read More-टीम इंडिया की ओपनिंग साझेदारी में होगा बड़ा बदलाब! छीन सकती है इस खिलाड़ी की जगह