Home क्रिकेट अभ्यास मैच में जीत के बाद गदगद हुए रोहित शर्मा, टीम इंडिया...

अभ्यास मैच में जीत के बाद गदगद हुए रोहित शर्मा, टीम इंडिया को लेकर दे दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे। अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए हैं और उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

Rohit Sharma

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच खेला है जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का सामना पीएम इलेवन से हुआ था। पीएम मोदी के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की है और इस मैच में भारतीय टीम के कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे। अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए हैं और उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

क्या बोले रोहित शर्मा?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पीएम इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए हैं और इस मैच में शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा ने इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा ने कहा “यह शानदार था. हमें वो मिल गया जो हमें एक टीम के रूप में चाहिए था। यह थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण था कि हम पूरा मुकाबला नहीं खेल सके, लेकिन हमारे पास जो वक्त था उसका हमने भरपूर फायदा उठाया।”

फैंस को किया धन्यवाद

इसी के साथ भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस का भी धन्यवाद किया है। रोहित शर्मा ने थैंक्स को लेकर बयान देते हुए कहा “बहुत शानदार (क्राउड देखकर)। हमें ऑस्ट्रेलिया आना पसंद है और यह देखना अच्छा लगता है कि फैंस हमारा सपोर्ट करने के लिए आते हैं। ऐसा कोई वक्त नहीं रहा जब वे सामने न आये हों। लोगों को बाहर आकर हमारा उत्साहवर्धन करते देखना वाकई अच्छा लगता है।”

Read More-पिंक बॉल से इतिहास रचेंगे कोहली, सिर्फ इतने रन बनाते ही बना देंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

Exit mobile version