Rohit Sharma Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट को खेलने में बिजी हैं। भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में भी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2025 के बीच में ही रोहित शर्मा ने अचानक फैंस को सबसे बड़ा झटका दे दिया है रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट विकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है।
रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर को लेकर बहुत बड़ा फैसला लिया है और आईपीएल 2025 के बीच बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा के संन्यास की खबर पाकर टीम इंडिया के फैंस निराश हो गए हैं।
खेले हैं 273 टेस्ट मैच
रोहित शर्मा ने साल 2013 में पहली बार भारत के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था जिसके बाद से रोहित शर्मा ने अभी तक अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर में 273 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें रोहित शर्मा ने 11168 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तानी कर रहे थे 38 साल की उम्र में उन्होंने अपने टेस्ट विकेट को खत्म कर दिया है।