Ind vs Pak: कल 9 जून को न्यूयॉर्क शहर में t20 विश्व कप 2024 में अभी तक का सबसे बड़ा मुकाबला खेला गया है क्योंकि न्यूयॉर्क में कल भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच बहुत ही रोमांचक मैच हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम ने लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 6 रन से हरा दिया है। भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर मैदान पर ही रोने लगा इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उसे सहारा दिया।
मैदान पर रोने लगे नसीम शाह
भारत के खिलाफ पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रनों की जरूरत थी। पहले ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने इफ्तिखार अहमद को पवेलियन भेज दिया। लेकिन इसके बाद भारत के खिलाफ पाकिस्तान को जीत के लिए तीन गेंद में 15 रन की जरूरत थी। इस दौरान बल्लेबाजी पर नसीम शाह खड़े थे नसीम शाह ने अगली दो गेंद पर लगातार दो चुके लगा दिए इसके बाद पाकिस्तान को आखिरी गेंद में 8 रन की जरूरत थी लेकिन इस दौरान सिर्फ एक रन ही मिला और पाकिस्तान को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की जीत के बाद पाकिस्तान में बल्लेबाज नसीम शाह मैदान पर ही रोने लगे इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें सहारा दिया।
Naseem Shah is in crying 😭 after losing to India. #INDvsPAK pic.twitter.com/Oe5BdRZ6Uj
— Vandana Meena (@vannumeena0) June 10, 2024
Rohit Sharma appreciating the efforts of Naseem Shah after the match. He asked him to not cry. What a moment ❤️❤️❤️#T20WorldCup #PAKvsIND #INDvsPAK #tapmad #HojaoADFree pic.twitter.com/YNnLEbra8h
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 9, 2024
भारत में सातवीं बार पाकिस्तान को हराया
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आमना-सामना T20 विश्व कप में आठ बार हुआ है जिसमें से भारतीय क्रिकेट टीम ने सात बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हराया है जबकि एक बार पाकिस्तान टीम को जीत का साथ भारत के खिलाफ मिला था। T20 विश्व कप 2024 में हराकर पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने अपने सातवीं जीत दर्ज की है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिया गया है।
Read More-राष्ट्रपति लेवल की सुरक्षा में रहेंगे Ind vs Pak मैच के क्रिकेटर, आतंकी हमले की मिली थी धमकी