NZ vs SL: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज चल रही थी न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी मैच आज खेला गया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 140 रनों से हरा दिया है लेकिन इसके बाद भी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टीम मैच की वनडे सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हरा दिया है। लेकिन आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने इसके बाद लोगों को सूर्या की याद आ गई है।
हेनरी ने पकड़ा शानदार कैच
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मीत हेनरी ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में बाउंड्री लाइन पर एक शानदार कैच पकड़ा है। हेनरी ने पहले दौड़कर गेंद का पीछा किया जिसके बाद वह जब बाउंड्री लाइन के अंदर जाने लगे तब उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया और बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर फिर से गेंद को पकड़ लिया।
🗣️”Matt Henry’s taken a ripper!”
Outstanding work on the boundary from the Canterbury quick and the third Sri Lanka wicket falls LIVE and free in NZ on TVNZ DUKE and TVNZ+. #NZvSL #CricketNation pic.twitter.com/7elOufEY6H
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 11, 2025
सूर्या ने भी पकड़ा था ऐसा कैच
आपको बता दे की t20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में बाउंड्री लाइन पर ऐसा कैच लिया था जिसे भारतीय फैंस कभी भी नहीं भूल सकते।
Best angle so far, this proves Surya took one of the cleanest blinders ever under immense pressure. TOP 👑👑 pic.twitter.com/xlskvBeLmL
— BALA (@erbmjha) July 4, 2024
Read More-टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, 150 की स्पीड से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज नहीं हुआ फिट