Mohammed Shami Daughter: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की लाइफ काफी संघर्ष से घिरी रही है। क्योंकि मोहम्मद शमी को प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर देशद्रोह काफी आरोप लगा था हालांकि बाद में वह निर्दोष पाए गए थे। इसके अलावा मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां का तलाक हो चुका है। जिस कारण मोहम्मद शमी की बेटी उनसे दूर रहती है। काफी लंबे समय बाद मोहम्मद शमी अपनी बेटी से मिले हैं जिसके बाद बेटी को देखते ही मोहम्मद शमी गले लग गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बेटी से मिले मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बेटी का नाम आर्य है और वह अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती है। लेकिन इसी बीच काफी लंबे समय बाद आर्य ने अपने पिता मोहम्मद शमी से मुलाकात की है। बेटी को देखते ही मोहम्मद शमी तुरंत उनके गले लग गए। इस दौरान मोहम्मद शमी के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिली है। इसी के साथ मोहम्मद शमी के आसपास काफी सुरक्षा भी है और भारी सिक्योरिटी के बीच वह अपनी बेटी से मिले हैं। मोहम्मद शमी के इस वीडियो को देखकर सभी लोग इमोशनल हो गए हैं।
शमी ने शेयर किया पोस्ट
बेटी से मिलने के बाद क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें मोहम्मद शमी ने बेटी से मिलने की खुशी जाहिर की है और कैप्शन में लिखा “जब मैंने उसे बहुत लंबे अरसे बाद देखा तो जैसे समय रुक गया था। मैं तुम्हारे लिए अपना प्यार शब्दों में बयां नहीं कर सकता, बेबो।” मिलने के बाद मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी के साथ शॉपिंग भी की है और उसे नए जूते भी दिलाए हैं।
Read More-बाबर आजम ने फिर पाकिस्तान की कप्तानी से दिया इस्तीफा, अब बल्लेबाजी पर देंगे ध्यान