Home क्रिकेट भारत के खिलाफ फाइनल खेलने को तैयार है कीवी टीम, न्यूजीलैंड के...

भारत के खिलाफ फाइनल खेलने को तैयार है कीवी टीम, न्यूजीलैंड के कप्तान ने दिया है बड़ा बयान

न्यूजीलैंड टीम भी फाइनल में पहुंच चुकी है जिस कारण चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबले भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है।

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में पांच विकेट से जीत दर्ज की थी और फाइनल में जगह बनाई थी वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 50 रन से जीत मिली थी और न्यूजीलैंड टीम भी फाइनल में पहुंच चुकी है जिस कारण चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबले भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने बड़ा बयान दिया है।

फाइनल को लेकर मिचेल सेंटनर का बयान

भारत के खिलाफ होने वाले चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने बयान देते हुए कहा “भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं और वे उस सतह को जानते हैं। बेशक, पिच कुछ हद तक तय करेगी कि हम कैसे खेलना चाहते हैं। यह लाहौर में मिली पिच से थोड़ी धीमी हो सकती है, लेकिन हम संघर्ष के लिए तैयार हैं। हम एक अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि हम उनके खिलाफ पिछले मुकाबले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हम थोड़ी लय में हैं। उम्मीद है कि यह जारी रहेगा।”

रविवार को होगा मुकाबला

चैंपियन ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 फरवरी को रखा गया है।। 9 फरवरी को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम तो वही मिशेल संतनेर के कप्तानी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेलने वाली है इस महा मुकाबला को देखने के लिए पूरी दुनिया इंतजार कर रही है।

Read More-चैंपियंस ट्रॉफी के बीच फैंस को लगा बड़ा झटका, स्टीव स्मिथ के बाद इस दिग्गज ने लिया संन्यास

Exit mobile version