Friday, November 14, 2025

भारत को आखिरी टेस्ट में मिला भविष्य का नया सितारा, विराट की जगह पर खेली शानदार पारी

Ind vs Eng Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में युवा खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाया है। सभी युवा खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के भरोसे पर खरे भी उतरे हैं। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भी युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्क्ल को डेब्यू करने का मौका दिया है।

डेब्यू मैच में देवदत्त पडिक्क्ल ने किया शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्क्ल को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका। अपने पहले ही टेस्ट मैच में देवदत्त पडिक्क्ल ने शानदार बल्लेबाजी की है और इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 103 गेंद का सामना करते हुए 63 बनाए हैं। इस शानदार पारी के दौरान देवदत्त पडिक्क्ल ने 10 चौके और एक छक्का भी लगाया है। देवदत्त पडिक्क्ल नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। वैसे टीम इंडिया में नंबर चार पर टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आते हैं लेकिन वह इस टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे हैं।

इस खिलाड़ी को किया गया बाहर

विराट कोहली की जगह पर रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। लेकिन रजत पाटीदार ने टीम इंडिया के लिए लगातार खराब प्रदर्शन किया जिस कारण आखिरी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। रजत पाटीदार की जगह पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने देवदत्त पडिक्क्ल को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना दिया।

Read More-महाशिवरात्रि पर ओडेल 2 का फर्स्ट पोस्टर हुआ रिवील, शिव भक्ति में लीन दिखीं तमन्ना भाटिया

Hot this week

अस्पताल से डिस्चार्ज हुई कैटरीना कैफ, न्यूबॉर्न बेबी के साथ दिखी एक्ट्रेस

बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री कैटरीना कैफ हाल ही में...

अबकी बार किसका बिहार? विधानसभा चुनाव पर अंतिम फैसला आज

बिहार की राजनीति आज एक बार फिर इतिहास रचने...
Exit mobile version