Ind vs Eng Test Series: आईपीएल के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड का सामना कर रही है जहां पर टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार टेस्ट सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड के खिलाफ जून को शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच की शुरुआत की है जहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में सभी खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे। जिसकी वजह भी बीसीसीआई ने बताई है।
मैदान पर काली पट्टी बांधे दिखे खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जब सभी खिलाड़ी मैदान पर राष्ट्रगान के लिए आए तब उन खिलाड़ियों के हाथ में काली पट्टी देखी गई इसके बाद खिलाड़ियों ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों ने प्लेन क्रैश हादसे में मृतकों के लिए एक मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
12 जून को हुआ था भयानक हादसा
12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था। अहमदाबाद के एयरपोर्ट से एयर इंडिया के विमान में लंदन के लिए उड़ान भरी थी लेकिन उड़ान भरते के कुछ मिनट बाद ही एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई। इस विमान हादसे में 242 लोग मौजूद थे।
Read More-नए युग का शुभ आरंभ… कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने जड़ा शतक, कर ली विराट की बराबरी