Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की शुभमन गिल के हाथों में है शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। शुभमन गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में नया इतिहास रच दिया है। शुभमन गिल आईपीएल में एक वेन्यू में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
गिल का नया कारनामा
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के नाम आईपीएल में एक नई उपलब्धि दर्ज हो गई है शुभमन गिल ने आईपीएल में खेलते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड 20 पारियों में हासिल किया है। इसी के साथ शुभमन गिल आईपीएल में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।
गेल ने बनाया था रिकॉर्ड
इससे पहले यह रिकार्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम दर्ज था क्योंकि क्रिस गेल ने बेंगलुरु के स्टेडियम में 19 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे और वह आईपीएल में किसी एक मैदान पर सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज है जिसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शुभमन गिल का नाम आ गया है मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में शुभमन गिल ने 38 रन की पारी खेली है।
Read More-IPL 2025 में होगी हार्दिक पांड्या की वापसी, संभालेंगे मुंबई इंडियंस की कमान