Home क्रिकेट WCL 2025: ‘हमने सिर्फ देखा… खेल ही नहीं पाए’ शाहिद अफरीदी के...

WCL 2025: ‘हमने सिर्फ देखा… खेल ही नहीं पाए’ शाहिद अफरीदी के बयान से पाकिस्तान की हुई किरकिरी!

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत से मिली करारी हार के बाद शाहिद अफरीदी ने जो टिप्पणी की, उसने पाकिस्तान फैंस को नाराज कर दिया है। भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते-करते अफरीदी अपने ही देश की आलोचना कर बैठे।

Ind vs Pak

Ind vs Pak: WCL 2025 में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद शाहिद अफरीदी ने कहा, “हम भारतीय खिलाड़ियों को बस खेलते हुए देखते रह गए, जवाब देने का मौका ही नहीं मिला।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों के बीच गुस्से का कारण बन गया है। फैंस का कहना है कि कप्तान को अपने देश का मनोबल गिराने वाली बातें नहीं करनी चाहिए, खासकर जब प्रदर्शन खुद कमजोर रहा हो।

अफरीदी की टिप्पणी ने पाकिस्तान को किया शर्मिंदा

अफरीदी का बयान पाकिस्तान में जहां ट्रोलिंग की वजह बना, वहीं भारत में क्रिकेट फैंस इसे गर्व से देख रहे हैं। कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने कहा कि भारत की तैयारी और अनुशासन ने एक बार फिर टीम को विजेता बनाया। अफरीदी की ईमानदारी को कुछ लोगों ने सराहा भी, लेकिन यह बात पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को हज़म नहीं हो रही है।

Babar-अनवर तक खामोश, पाक टीम के भीतर मची खलबली

अफरीदी की टिप्पणी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों जैसे सईद अनवर और बाबर आज़म (जो इस टूर्नामेंट से बाहर हैं लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर जुड़े हैं) ने इस बयान पर चुप्पी साध ली है। सूत्रों के मुताबिक, टीम के अंदर ही कई खिलाड़ी अफरीदी के बयान से असहज महसूस कर रहे हैं। WCL 2025 के अगले मुकाबलों से पहले पाकिस्तान टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव और बढ़ गया है।

Read More-जया बच्चन ने उठाया बड़ा सवाल: ‘सिंदूर तो उजड़ चुका, फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों?’ – संसद में मचा हड़कंप!

Exit mobile version