Ind vs Pak: WCL 2025 में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद शाहिद अफरीदी ने कहा, “हम भारतीय खिलाड़ियों को बस खेलते हुए देखते रह गए, जवाब देने का मौका ही नहीं मिला।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों के बीच गुस्से का कारण बन गया है। फैंस का कहना है कि कप्तान को अपने देश का मनोबल गिराने वाली बातें नहीं करनी चाहिए, खासकर जब प्रदर्शन खुद कमजोर रहा हो।
अफरीदी की टिप्पणी ने पाकिस्तान को किया शर्मिंदा
अफरीदी का बयान पाकिस्तान में जहां ट्रोलिंग की वजह बना, वहीं भारत में क्रिकेट फैंस इसे गर्व से देख रहे हैं। कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने कहा कि भारत की तैयारी और अनुशासन ने एक बार फिर टीम को विजेता बनाया। अफरीदी की ईमानदारी को कुछ लोगों ने सराहा भी, लेकिन यह बात पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को हज़म नहीं हो रही है।
Shahid Afridi: “Semi final India pata nahi kis mu se khelega lekin khelega humare saath hi” 😂
🎥: @DiscoverpakTv #WCL2025 #Pakistan #India pic.twitter.com/NGWCJKw5al
— Ramzy 🇵🇰🇬🇧 (@Ramz_004) July 30, 2025
Babar-अनवर तक खामोश, पाक टीम के भीतर मची खलबली
अफरीदी की टिप्पणी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों जैसे सईद अनवर और बाबर आज़म (जो इस टूर्नामेंट से बाहर हैं लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर जुड़े हैं) ने इस बयान पर चुप्पी साध ली है। सूत्रों के मुताबिक, टीम के अंदर ही कई खिलाड़ी अफरीदी के बयान से असहज महसूस कर रहे हैं। WCL 2025 के अगले मुकाबलों से पहले पाकिस्तान टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव और बढ़ गया है।