Home क्रिकेट भारत की जीत के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, हाइब्रिड मॉडल से...

भारत की जीत के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, हाइब्रिड मॉडल से होगी चैंपियंस ट्रॉफी

इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट को लेकर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें बताया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान झुक गया है और हाइब्रिड मॉडल से चैंपियन ट्रॉफी का टूर्नामेंट होगा।

ind vs pak

Champions Trophy 2025: अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट को लेकर अभी से ही चर्चाएं शुरू हो गई है। क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट पाकिस्तान में होने वाला है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने को लेकर भारत सरकार राजी नहीं है और भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है जिस कारण चैंपियंस ट्रॉफी पर लगातार विवाद हो रहा है इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट को लेकर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें बताया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान झुक गया है और हाइब्रिड मॉडल से चैंपियन ट्रॉफी का टूर्नामेंट होगा।

कैसे होगी चैंपियंस ट्रॉफी

हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक मीटिंग रखी गई थी जहां पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दोनों ही देश के क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे थे। मीटिंग के बाद हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने को तैयार हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दुबई से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाइब्रिड मॉडल को लेकर बात कर सकता है। हालांकि अभी तक इसको लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है जल्दी इस बात का आधिकारिक ऐलान भी किया जा सकता है।

दुबई में खेल सकती है टीम इंडिया

रिपोर्ट में आगे यह बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम में के सभी मुकाबले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दुबई में आयोजित किया जा सकते हैं यानी कि टीम इंडिया पाकिस्तान की जगह दुबई में अपने सभी मैच खेलेगी और अन्य टीमें पाकिस्तान में ही चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट खेलेंगे। इससे पहले एशिया कप 2023 का टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल पर हुआ था जहां पर टीम इंडिया ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे और टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी।

Read More-डे नाइट टेस्ट से पहले ही मुश्किल में पड़ी ऑस्ट्रेलिया, दूसरे मैच से बाहर हुआ ये खूंखार गेंदबाज

Exit mobile version