Rohit Sharma: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं क्योंकि रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने थे जिस कारण रोहित शर्मा अपनी फैमिली के साथ समय व्यतीत कर रहे थे। लेकिन बीते दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया है।
रोहित ने शुरू की प्रैक्टिस
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं भारत से आने के बाद रोहित शर्मा ने आराम नहीं की है और वह प्रेक्टिस से सेशन का हिस्सा बने हैं। प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा काफी लय में नजर आए हैं और उन्होंने जमकर पसीना बहाया है।
Hitman @ImRo45 has just completed his first nets session in Australia and even the commentators couldn’t keep calm!#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/vsonrdc2ud
— BCCI (@BCCI) November 25, 2024
रोहित के बिना जीता पहला टेस्ट
रोहित शर्मा के बिना भारतीय क्रिकेट टीम में पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की है जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रनों से हराया है। रोहित शर्मा की वापसी से भारतीय क्रिकेट टीम और भी ज्यादा मजबूत होने वाली है रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा बन जाएंगे।