Ind vs Aus Test Series: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोंस्टस ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है।सैम कोंस्टस भारत के खिलाफ मेलबर्न चल रहे अपने पहले टेस्ट मैच में ही सबसे ज्यादा सुर्खियों और विवादों में रहे हैं। सैम कोंस्टस टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से भिड़ गए थे। इसके बाद उन्होंने विराट कोहली के विकेट पर एग्रेसिव सेलिब्रेशन किया था। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह में दूसरी पारी में उनका विकेट लेने के बाद उन्हें आईना दिखा दिया है और उन्हीं के अंदाज में सेलिब्रेशन किया है।
बुमराह ने लिया सैम कोंस्टस का विकेट
पहली पारी में शानदार अर्ध शतक लगाने वाले सैम कोंस्टस भारत के खिलाफ दूसरी पारी में फ्लॉप हो गए हैं क्योंकि टीम इंडिया क्रिकेट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टस को क्लीन बोर्ड कर दिया जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टस की तरह सेलिब्रेशन किया है जिसके बाद जसप्रीत बुमराह का सेलिब्रेशन काफी ज्यादा चर्चा में आ गया है और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कोहली से हुआ था विवाद
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सैम कोंस्टस जब पहली बारी में बल्लेबाजी के लिए आए तब उस दौरान विराट कोहली के साथ उनका टकराव हो गया जिसके बाद विराट कोहली और उनके बीच काफी बहस हो गई। बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मैदानी अंपायर को बीच में आना पड़ा। फिर सैम कोंस्टस ने फील्डिंग के दौरान विराट कोहली के विकेट पर अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन मनाया था जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने उन्हें के अंदाज में उन्हें जवाब दिया है।
