Home क्रिकेट अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी, सिर्फ 28 गेंद में ठोक दिया शतक

अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी, सिर्फ 28 गेंद में ठोक दिया शतक

कई मुख्य खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हुए हैं और बाकी के खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टूर्नामेंट के दौरान युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी पारी से सभी के होश उड़ा दिए हैं।

Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का टूर्नामेंट काफी लंबे समय से चल रहा है जिसमें टीम इंडिया के एक से बढ़कर एक विस्फोटक और शानदार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम इस समय टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है जिसमें कई मुख्य खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हुए हैं और बाकी के खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टूर्नामेंट के दौरान युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी पारी से सभी के होश उड़ा दिए हैं।

अभिषेक शर्मा ने जड़ा शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टूर्नामेंट में मेघालय और पंजाब के बीच खेले गए मैच में कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए हैं क्योंकि पंजाब के लिए बल्लेबाजी करते हुए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं क्योंकि अभिषेक शर्मा ने 106 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली है और उन्होंने अपना शतक सिर्फ 28 गेंद में ही पूरा कर लिया था। इसी के साथ अभिषेक शर्मा भारतीय टीम के लिए T20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अभिषेक शर्मा ने भारतीय बल्लेबाज उर्विल पाटिल की बराबरी कर ली है क्योंकि उर्विल पाटिल ने भी 28 दिन में शतक जड़ा था।

तोड़ दिया सूर्या का बड़ा रिकॉर्ड

इस मैच में अभिषेक शर्मा ने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। क्योंकि अभिषेक शर्मा ने साल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अभी तक अभिषेक शर्मा साल 2024 में 87 छक्के लगा चुके हैं इससे पहले किसी एक वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज था इन्होंने साल 2022 में 86 छक्के लगाए थे।

Read More-कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिलेगी RCB की कप्तानी? सामने आई बड़ी अपडेट

Exit mobile version