PRICE OF GOLD AND SILVER: सर्राफा बाजारों में सोना चांदी का खेल जारी रहता है। इस खेल को लोग व्यापारिक भाषा में उतार-चढ़ाव कहते हैं। इस दौरान कभी सोने-चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की जाती है तो कभी इनमे गिरावट दर्ज की जाती है, लेकिन इस उतार-चढाव से उस आम उपभोक्ता पर क्या असर पड़ता है। यह देखना बेहद दिलचस्प रहता है और आज हम आपको अपनी इस खास रिपोर्ट में इस दिलचस्पी को बयां करने जा रहे हैं। आज के सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत में फिर से गिरावट दर्ज की जाती है। लिहाजा, उन सभी ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका है, सो सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं। वहीं , अगर चांदी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत में भी तेजी दर्ज की गई है। ये भी पढ़े :गोल्डेन हुआ सोना, चांदी भी चमकी, जानें आज के ताजा भाव
जानें आज के दाम
सोना (gold price today) मंगलवार 05-1-2021 को सुबह लगभग 10.00 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 26.00 रुपये की गिरावट के साथ यह 51398 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, अगर चांदी की कीमत की बात करें तो यह 129.00 रुपये की तेजी के साथ 70165.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। लिहाजा, अब यह किस स्तर पर जाकर ठहरता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।
दिल्ली के सर्राफा बाजार के सुरत -ए–हाल
वहीं, अगर दिल्ली के सर्राफा बाजारों के सुरत-ए-हाल की बात करें तो आज दिल्ली में फिर सोना चांदी छलांग लगाने में सफल रहा है। सोने की कीमत 877 रुपये की तेजी के साथ 50,619 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, अगर चांदी की कीमत की बात करें तो 2,012 रुपये की जोरदार तेजी के साथ बढ़कर 69,454 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
कैसे रहेगा 2021 का हाल
इसके साथ ही 2021 के सर्राफा बाजारों के सुरत-ए-हाल की बात करें तो इस वर्ष सोना सोना 2021 में 60,000-66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में कारोबार करेगा। ब्रोकर्स का कहना है सोना 55,000-58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर रहेगा। बहरहाल, आगे सर्राफा बाजारों के स्थिति कहां जाकर पहुचेंगे ये तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। ये भी पढ़े :2021 में ऐसा रहेगा सोना-चांदी का हाल, खरीदने वालों के छूट जाएंगे पसीने, लेकिन अगर..