नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों से आम जनता को फ़िलहाल राहत मिलती नहीं नजर आ रही। आयल कंपनियां हर रोज रेट में बढ़ोतरी कर रही हैं। इन्हीं बढ़ी हुई कीमतों के चलते अब पेट्रोल का दाम सौ रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच चुका है। वहीं डीजल के दामों में भी आग लगी है। राजस्थान के श्रीगंगानहर में साधारण पेट्रोल की प्रति लीटर की कीमत सौर रुपये में मात्र एक रुपये 63 पैसे दूर है, जबकि डीजल भी यहां 90.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
इसे भी पढ़ें:-पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, राजस्थान में 100 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंचा पेट्रोल
बता दें की सरकरी तेल कंपनियां लगातार कई दिनों से तेल के दामों ने वृद्धि कर रही हैं। यह बढ़ोतरी प्रतिदिन सुबह की जाती है। यह बढ़ोतरी अंतर्राष्ट्रीय क्रूड आयल के रेट पर निर्धारित होती है। आज गुरुवार को भी तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों में 30 पैसे और पेट्रोल में 31 पैसे की वृद्धि की है,जबकि इसके पहले यानी बुधवार को पेट्रोल के दामों में 27 से 29 पैसे और डीजल के दामों में 25 से 30 पैसे की बढ़ोतरी की गयी थी।
11 फरवरी को देश के प्रमुख शहरों में इस भाव पर बिक रहा तेल
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 98.37 90.05
इंदौर 95.86 86.21
मुंबई 94.36 84.94
जयपुर 94.25 86.27
बेंगलुरु 90.78 82.72
पटना 90.27 83.22
चेन्नई 90.18 83.18
कोलकाता 89.16 81.61
दिल्ली 87.85 78.03
नोएडा 86.83 78.45
लखनऊ 86.77 78.39
रांची 85.99 82.53
चंडीगढ़ 84.55 77.74
स्रोत: IOC
दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर है। दिल्ली में आज पेट्रोल 87.85 और डीजल 78.03 रुपये लीटर बिक रहा है।