Bank holidays: कई त्योहारों की वजह से अप्रैल महीने में बैंक 15 दिन तक बंद रहने वाले हैं. इनमें से कुछ अवकाश पूरे देश में होंगे , तो वही कुछ अलग अलग राज्य और शहरों तक ये सीमित रहेंगे. 7 अप्रैल से लेकर रविवार तक देशभर के सारे बैंक बंद है. भारत में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है.
आज 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे है, जिस वजह से कुछ शहरों को छोड़कर बाकी सभी शहर बंद है. 7 अप्रैल को केवल अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर के बैंक खुले हैं, तो वही 8 और 9 अप्रैल को शनिवार और रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
इस महीने कई त्योहारों साथ-साथ अलग-अलग कारणों से बैंकिंग सर्विसेज बंद रहने वाली है. 16, 23, 30 अप्रैल 2023 को रविवार के दिन सारे बैंकों में हॉलीडे रहेगा. 14 अप्रैल 2023 डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती , बोहाग बिहू, चिराओबा, वैसाखी, तमिल नव वर्ष दिवस, महा बिसुभा संक्रांति, बीजू महोत्सव और बुइसू महोत्सव के कारण पर आइजोल, भोपाल, रायपुर, शिमला, शिलांग, नई दिल्ली में कई शहरों को छोड़कर सभी जगह छुट्टी रहेगी. 15 अप्रैल को विशु, बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस, बंगाली नववर्ष के कारण अगरतला, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, शिमला और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
ईद पर छुट्टी
18 अप्रैल को शब-ए-कद्र के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. वहीं 21 अप्रैल को ईद-उल-फितर के कारण अगरतला, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में छुट्टी रहेगी. 22 अप्रैल को ईद के कारण अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गंगटोक, शिमला, आइजोल, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम में बैंक खुले हैं. बाकी जगह बैंक बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-300 साल बाद बनने जा रहा पाॅवरफुल राजयोग,चमक जाएगा इन राशि वालों का भाग्य