Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुके हैं और वह टीम इंडिया का हिस्सा भी बन गए हैं लेकिन रोहित शर्मा की वापसी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर पेंच फस गया है। प्लेईंग 11 पर चल रहे सवालों के बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी सलाह दी है और उन्हें अपनी बल्लेबाजी पोजीशन में बदलाव करने को कहा है।
रवि शास्त्री ने क्या कहा?
काफी लंबे समय तक भारतीय टीम के हेड कोच के पद पर तैनात रह चुके पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर अपना रिएक्शन दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के खेलने पर बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा “वह (रोहित शर्मा) बहुत अनुभवी हैं। आपको मिडिल ऑर्डर में वह अनुभव चाहिए। मुझे लगता है कि राहुल को ओपनिंग पर जारी रखना चाहिए क्योंकि रोहित को ऑस्ट्रेलिया आए हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। उन्हें (रोहित शर्मा) बहुत जल्दी पीएम इलेवन का मैच खेलना पड़ा. लेकिन मैं कहूंगा कि उसी सेटअप के साथ जारी रखें। वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।”
रोहित और राहुल करेंगे ओपनिंग!
रोहित शर्मा की जगह पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग पर केएल राहुल को मौका दिया गया था जहां पर केएल राहुल ने बहुत ही धमाकेदार प्रदर्शन किया था। जिस कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ओपनिंग जोड़ियां में कोई भी बदलाव करना नहीं चाहेगी जिस कारण रोहित शर्मा मध्य क्रम या निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
Read More-कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिलेगी RCB की कप्तानी? सामने आई बड़ी अपडेट