Home एस्ट्रो कछुए की अंगूठी से बढ़ सकती है धन-दौलत, जानें किन राशियों के...

कछुए की अंगूठी से बढ़ सकती है धन-दौलत, जानें किन राशियों के लिए है शुभ

ज्योतिष शास्त्र में छुपा है इस खास अंगूठी का राज, कुछ राशियों के लिए बन सकती है वरदान, तो कुछ के लिए अभिशाप!

Kachua Ring

वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में कछुए को बेहद शुभ प्रतीक माना गया है। ऐसी मान्यता है कि कछुए की आकृति वाली अंगूठी पहनने से जीवन में स्थिरता, धन की वृद्धि और नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा मिलती है। खास तौर पर Gen-Z यानी आज की युवा पीढ़ी, जो करियर, पढ़ाई और फाइनेंशियल ग्रोथ को लेकर संघर्ष कर रही है, उनके लिए यह अंगूठी एक सकारात्मक टर्निंग पॉइंट बन सकती है। इसे चांदी में बनवाकर दाएं हाथ की मध्यमा उंगली में पहनना शुभ माना जाता है।

इन राशियों के लिए बन सकती है सौभाग्य की चाबी

ज्योतिषियों के अनुसार वृषभ, कन्या, मकर और मीन राशि के जातकों के लिए कछुए की अंगूठी अत्यंत लाभकारी साबित हो सकती है। यह न केवल उनके रुके हुए कार्यों में गति लाती है, बल्कि नौकरी, व्यापार और मानसिक शांति में भी सहायक होती है। ये राशियाँ पृथ्वी और जल तत्व से जुड़ी होती हैं, और कछुआ भी जल का जीव है, इसलिए इनके बीच एक विशेष तालमेल बनता है।

इन राशियों को बरतनी चाहिए सावधानी

जहां कुछ राशियों के लिए यह अंगूठी वरदान है, वहीं सिंह, मेष और धनु राशि के जातकों को इसे पहनने से पहले किसी अनुभवी ज्योतिषी से सलाह लेनी चाहिए। अग्नि तत्व से जुड़ी इन राशियों पर कछुए की शांत प्रकृति का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है, जिससे आलस्य, बाधाएं या निर्णय लेने में दिक्कतें हो सकती हैं। बिना परामर्श के पहनना उल्टा असर डाल सकता है।

(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। News India इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Read more-फैजल खान का बड़ा दावा: आमिर खान का अफेयर था, नाजायज बच्चे का भी किया खुलासा

Exit mobile version