Choti Diwali kab Hai Hai: कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। दिवाली के ठीक 1 दिन पहले कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को नरक चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाता है। नरक चतुर्थी को छोटी दिवाली भी कहा जाता है। इस दिन उबटन लगाकर स्नान किया जाता हैऋ हाथों में मेहंदी रचाई जाती है इसीलिए इससे रूप चतुर्थी भी कहते हैं। हालांकि इस बार नरक चतुर्थी को लेकर असमंजस बना हुआ है कि नरक चतुर्थी का त्योहार 11 नवंबर को मनाया जाएगा या फिर 12 को तो लिए आगे आर्टिकल में जानते हैं कि नरक चतुर्थी कब मनाई जाएगी।
कब मनाई जाएगी नरक चतुर्थी
नरक चतुर्थी का त्योहार 11 नवंबर को मनाया जाएगा क्योंकि नरक चतुर्थी तिथि 11 नवंबर की दोपहर 1 बजकर 59 मिनट से आरंभ हो रही है और अगले दिन 12 नवंबर को दोपहर 2:45 तक रहेगी। इसीलिए छोटी दिवाली 11 नवंबर शनिवार 2023 को मनाई जाएगी। नरक चतुर्थी का स्नान 12 नवंबर यानि दिवाली के दिन किया जाएगा। पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक असुर का वध किया था। इसीलिए इस छोटी दिवाली कहते हैं।
नरक चतुर्थी का उपाय
नरक चतुर्थी के दिन कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनको करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।इस दिशा में दीपक जलाने में पितरों का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में खूब तरक्की धन समृद्धि मिलती है। नरक चतुर्थी के दिन यमराज के नाम से दीपक जलाया जाता है और इसे दक्षिण दिशा में रखा जाता है। यह दीपक जलाने से पाप नष्ट होते हैं और व्यक्ति नरक जाने से बच जाता है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। News India इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
Read More-तुरंत लगाएं इन 3 पौधों को और कर लें ये उपाय, घर में होने लगेगी धन की बरसात