Home एस्ट्रो खाने में बाल निकालना होता है बहुत अशुभ, घटने लगती है ये...

खाने में बाल निकालना होता है बहुत अशुभ, घटने लगती है ये घटनाएं, जाने बचाने के उपाय

खाने में बाल निकालना सामान्य घटना नहीं है यहां तक इस्लाम में भी खाने में बाल निकालने को अच्छी घटना नहीं माना गया है। खाने में बार-बार बाल निकलने को भी बहुत अशुभ माना गया है।

Hair In Food

Hair In Food: खाना खाते समय अक्सर लोगों की थाली में बाल निकल आता है। हिंदू धर्म में भोजन में बाल निकालना बहुत ही अशुभ माना जाता है। खाने में बाल निकालना सामान्य घटना नहीं है यहां तक इस्लाम में भी खाने में बाल निकालने को अच्छी घटना नहीं माना गया है। खाने में बार-बार बाल निकलने को भी बहुत अशुभ माना गया है।

खाने में बार-बार बाल निकलना

यह दिखाने में बार-बार बाल निकलते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसकी एक वजह पितृ दोष भी हो सकती है शास्त्रों के अनुसार खाना खाते समय थाली में तुरंत बाल दिख जाए तो इसे पितृ दोष का संकेत माना जाता है। यदि ऐसा हो तो वह भोजन हटा दें कभी भी ऐसा अशुद्ध भोजन नहीं करना चाहिए। यदि घर में भोजन किचन को लेकर सभी नियमों का पालन किया जाए तो मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं।

करें ये उपाय

यह दिखाने में बार-बार बोल आए तो एक उपाय करने इसके लिए परिवार के सभी सदस्य बराबर मात्रा में सिक्के ले। फिर उन सिक्कों को मंदिर ममें दान करें साथ ही अमावस्या तिथि पर सुबह और शाम के समय घर में पूजा के दौरान कपूर जलाएं। ऐसा करने से आपके घर से नकारात्मक शक्ति हमेशा के लिए दूर चली जाएगी।

(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। News India इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Read More-सूर्य और शनि मिलकर बनाएंगे बेहद शक्तिशाली योग, इन 3 राशि वालों पर बरसेगा पैसा

Exit mobile version