Home एस्ट्रो होलिका दहन की रात को तुरंत कर ले गेहूं से जुड़ा ये...

होलिका दहन की रात को तुरंत कर ले गेहूं से जुड़ा ये उपाय, मालामाल होते नहीं लगेगी देर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होलिका दहन के दिन इस उपाय को करना बहुत ही विशेष माना जाता है। गेहूं के सात बालियों से आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं। होलिका दहन से पहले गेहूं के सात खड़ी बालियों को ले और अपने ऊपर से सात बार घूमा लें।

genhu

Holika Dahan Upay: फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होली का त्यौहार मनाया जाता है। होली के त्यौहार की शुरुआत होलिका दहन से होती है। इस बार होली का त्योहार 25 मार्च 2024 को मनाया जाएगा। फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 मार्च सुबह 9:55 पर आरंभ हो रही और 25 मार्च 2024 दोपहर 12:30 तक रहेगी। वही ज्योतिष शास्त्र में होलिका दहन की रात को करने वाले कुछ उपाय के बारे में बताया गया है जिसको करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं।

होलिका दहन के उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होलिका दहन के दिन इस उपाय को करना बहुत ही विशेष माना जाता है। गेहूं के सात बालियों से आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं। होलिका दहन से पहले गेहूं के सात खड़ी बालियों को ले और अपने ऊपर से सात बार घूमा लें। इसके बाद इन्हें होलिका की पवित्र अग्नि में डाल दें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। शास्त्रों में सात अंक को शुभ माना गया है। इसीलिए सप्ताह में 7 दिन और विवाह में सात फेरे होते हैं इसी कारण होलिका में गेहूं के सात बालियां डाली जाती हैं।

धनु लग्न में उपाय करने से मिलती है विशेष कृपा

अगर आप इस उपाय को धनु लग्न भाव में करते हैं तो आपको माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है। शास्त्रों के अनुसार होलिका दहन के दिन धनु लग्न उत्तम है 24 मार्च की रात 12:02 से धनु लग्न लगने जा रहा है जो की 2:05 तक रहेगा। ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनसे संबंधित उपाय के लिए 2 घंटे से 3 घंटे का समय है।

बाधाओ से मुक्ति दिलाने का उपाय

बढ़ाओ से मुक्ति पाने के लिए होलिका दहन से पहले काले तिल को अपने ऊपर से तीन बार घूमा ले और होलिका की अग्नि में डाल दें। इससे मनुष्य के जीवन में आ रही सभी तरह की बाधाएं दूर हो जाएगी।

Read More-रातोंरात अमीर बना देंगे तेज पत्ते के ये अचूक टोटके,सोने से पहले कर ले उपाय

Exit mobile version