Home राजनीति ‘गुंडागर्दी करते हो…’ घायल प्रताप सारंगी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी तो...

‘गुंडागर्दी करते हो…’ घायल प्रताप सारंगी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी तो भड़क पड़े BJP सांसद

यल सांसदों से मिलने के लिए जब राहुल गांधी पहुंचे तो बीजेपी के सांसद ऊपर भड़क उठे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Parliament Winter Season

Parliament Winter Season: भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने उनके दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) को धक्का दिया है जिसकी वजह से उन्हें काफी चोट आई है। दोनों सांसदों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घायल सांसदों से मिलने के लिए जब राहुल गांधी पहुंचे तो बीजेपी के सांसद ऊपर भड़क उठे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

चोटिल सांसद को देखने पहुंचे राहुल गांधी

संसद परिसर में धक्का- मुक्की के आरोप के बीच देश में राजनीतिक गरमा गई है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया उसमें देखा जा सकता है कि जिसमें राहुल गांधी उसे स्थान पर जाते नजर आ रहे हैं जहां धक्का- मुक्की के बाद सांसद प्रताप चंद्र सारंगी बैठे थे। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को जिस समय अस्पताल ले जाया जा रहा था उसी समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी उसे जगह से गुजर रहे थे। प्रताप सारंगी को देखकर राहुल गांधी थोड़ी देर रुके, तभी वहां मौजूद निशिकांत दुबे समेत तमाम भाजपा सांसद राहुल गांधी पर भड़क उठे और कहा कि,’गुंडागर्दी करते हो… बूढ़े को गिरा दिया धक्का देकर।

बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी पर धक्का देने का लगाया आरोप

आपको बता दे भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर एक सांसद को धक्का देने का आरोप लगाया और कहा कि वही सांसद मेरे ऊपर गिर गया। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि कमरे में सब कुछ कैद है। कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि भाजपा सदस्यों ने संसद परिसर में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वायानाड सांसद प्रियंका गांधी समेत कई महिला सांसदों के साथ धक्का मुक्की की।

Read More-अनिल कुंबले के सबसे बड़े रिकॉर्ड के करीब थे अश्विन, फिर भी ले लिया संन्यास

Exit mobile version