Home राजनीति वोट न डालने वालों पर भड़का बॉलीवुड का ये फेमस एक्टर, कहा-‘मतदान...

वोट न डालने वालों पर भड़का बॉलीवुड का ये फेमस एक्टर, कहा-‘मतदान करने वालों पर होनी चाहिए करवाई…’,

अक्षय कुमार ने सुबह 7:00 बजे ही मतदान कर दिया था। वहीं अब इसी बीच बॉलीवुड का एक फेमस अभिनेता वोट न करने वालों पर भड़क उठा है।

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में देश के 6 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश में 14 सीटों पर,महाराष्ट्र में 13 सीटों पर,बंगाल में 7 सीटों पर, बिहार की 5 और झारखंड की तीन और उड़ीसा की 5 और जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है। मुंबई में बॉलीवुड स्टार भी मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। अक्षय कुमार ने सुबह 7:00 बजे ही मतदान कर दिया था। वहीं अब इसी बीच बॉलीवुड का एक फेमस अभिनेता वोट न करने वालों पर भड़क उठा है।

वोट न करने वालों पर भड़के परेश रावल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता परेश रावल ने आज मुंबई में मतदान किया और उन्होंने मतदान करने वालों के लिए एक बहुत बड़ा बयान दिया है। परेश रावल ने कहा,’जो लोग मतदान नहीं करते हैं उनके खिलाफ सरकार को कुछ कठोर प्रावधान बनाने चाहिए जैसे कि टैक्स में वृद्धि या कोई दंड। मतदान हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है जो लोग वोट नहीं करते उन्हें बाद में सरकार की कमियों की शिकायत करने का कोई हक नहीं है इस वजह से हर व्यक्ति को वोट देना चाहिए।’ आपको बता दे परेश रावल और अक्षय कुमार के अलावा जानवी कपूर भी पोलिंग वोट पर मतदान करने पहुंची हैं। वही उद्योगपति और मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी मुंबई में मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए दिखाई दिए।

अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने की अपील

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,”लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वह अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं…।” वहीं गृहमंत्री ने भी जनता से अपील की है कि, ‘आज उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान होने जा रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में इन प्रदेशों के सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील करता हूं…।’

Read More-‘अपनी जिम्मेदारी को समझे..’, शाहरुख खान ने फैंस से की ये खास अपील

Exit mobile version