Home राजनीति ‘हिंदुस्तान पर हिंदू राज करेगा…’, सुवेन्दु अधिकारी ने दिया बड़ा बयान,कहा-पश्चिम बंगाल...

‘हिंदुस्तान पर हिंदू राज करेगा…’, सुवेन्दु अधिकारी ने दिया बड़ा बयान,कहा-पश्चिम बंगाल बन जाएगा बांग्लादेश

उत्सव को रोकने के किसी भी प्रयास का विरोध किया जाएगा उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदू राज करेगा लेकिन अगर ममता बनर्जी की सत्ता रही तो पश्चिम बंगाल के स्थित बांग्लादेश जैसी हो जाएगी।

Suvendu Adhikari

Suvendu Adhikari: पश्चिम बंगाल भाजपा नेता सुरेंद्र अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। भाजपा नेता ने बताया कि बीते सप्ताह घोषणा की थी कि रामनवमी पर राज्य भर में आयोजित होने वाले 20,000 से ज्यादा आयोजनों में लगभग एक करोड़ हिंदू हिस्सा लेंगे। उत्सव को रोकने के किसी भी प्रयास का विरोध किया जाएगा उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदू राज करेगा लेकिन अगर ममता बनर्जी की सत्ता रही तो पश्चिम बंगाल के स्थित बांग्लादेश जैसी हो जाएगी।

हिंदुस्तान में हिंदू राज करेगा-सुवेन्दु अधिकारी

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सुवेन्दु अधिकारी ने कहा कि,’अगर ममता बनर्जी सत्ता में रही तो राज्य में स्थित बांग्लादेश जैसी हो जाएगी। उनके शासन के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं हिंदू अब एक समुदाय के प्रति उनके खुलेआम तुष्टीकरण के प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेगा। हिंदुस्तान में हिंदू राज करेंगे और पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के लिए काम करने वाले राज करेंगे। अगर सभी हिंदू एकजुट हो जाए तो टीएमसी धूल चाट जाएगी। होली के दिन सैंथिया में जिहादियों की ओर से दलितों पर हमले किए गए, लेकिन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।”

विधानसभा अध्यक्ष पर भी साधा निशाना

सुवेन्दु अधिकारी ने विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा ,”सनातनियों के खिलाफ हुई हिंसा को छिपाने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। इस पर विधानसभा में चर्चा भी नहीं होने दी गई। हमें इस हिंदू विरोधी शासन की आवश्यकता नहीं है। हम जानना चाहते हैं कि प्रशासन ने होली, जैसे त्यौहार के दौरान वास्तविक घटना को क्यों दबाया और चुप रहा। हमारे मुख्य सचेतक इस पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा चाहते थे, लेकिन यह हिंदू विरोधी सरकार नहीं चाहती कि सच्चाई सामने आए।”

Read More-‘धरती पर आपको बहुत मिस किया गया…’, स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स की वापसी पर क्या बोले PM मोदी

Exit mobile version