UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद अफजाल अंसारी ने एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “औलाद का दर्द क्या जानेंगे ये लोग, जिनका खुद का कोई परिवार नहीं है।” अंसारी का यह बयान सीधे तौर पर दोनों नेताओं की पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर था। उन्होंने दावा किया कि जो व्यक्ति पारिवारिक जिम्मेदारियों को नहीं समझता, वह आम जनता के दुख-दर्द और समस्याएं भी नहीं समझ सकता।
“जिसका परिवार नहीं, उसे राजा नहीं बनाना चाहिए”
अंसारी ने अपने भाषण में आगे कहा कि लोकतंत्र में नेतृत्व उन्हीं के हाथों में होना चाहिए जो समाज की जमीनी सच्चाइयों से जुड़े हों। उन्होंने कहा, “राजा वो होना चाहिए जो अपने बच्चों, समाज और परिवार के लिए संवेदनशील हो। जिनका खुद का कोई न हो, वो जनता की तकलीफ को कैसे समझेंगे?” उन्होंने मौजूदा सरकार पर केवल दिखावे की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि देश को अब असली मुद्दों पर बात करने वाले नेताओं की ज़रूरत है।
भाजपा का पलटवार, सपा का समर्थन
अंसारी के इस बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने इसे बेहद “निम्न स्तरीय और व्यक्तिगत हमला” बताया है, वहीं सपा कार्यकर्ता इसे “जनता की आवाज़” कहकर समर्थन कर रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनावी माहौल में ऐसे बयान भावनाओं को भुनाने की कोशिश हो सकते हैं, जिससे जनमानस को प्रभावित किया जा सके। आने वाले दिनों में इस बयान को लेकर राजनीतिक बहस और तेज़ होने की संभावना है।
Read more-एल्विश यादव और माहिरा शर्मा की केमिस्ट्री ने फैंस को किया हैरान,वायरल वीडियो ने मचाया हंगामा