Sharad Pawar: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। एनडीए के साथ हाथ मिलाने की अटकलें के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बात रखते हुए मणिपुर का जिक्र किया है उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को चुनावी रैली में ज्यादा जाना जरूरी लगता है लेकिन मणिपुर जाना जरूरी नहीं लगता। शरद पवार ने कहा जब पूर्वोत्तर राज्य चल रहा था तो पीएम मूक दर्शक बने हुए थे।
शरद पवार ने मणिपुर का किया जिक्र
प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग में शरद पवार ने कहा कि,’मणिपुर में स्थित चिंताजनक है। हम जानते थे की पीएम एक बार पूर्वोत्तर का दौरा करेंगे और वहां के लोगों के बीच विश्वास पैदा करेंगे लेकिन प्रधानमंत्री के लिए यह महत्वपूर्ण नहीं लगा। देश की सत्ता भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगियों के हाथ में है। उनकी भूमिका समाज में एकता बनाए रखने की है लेकिन वे लोगों को बांट रहे हैं। प्रधानमंत्री को चुनावी रैली में जाना ज्यादा जरूरी लगता है लेकिन वह सभी को मनाने के लिए मणिपुर नहीं जाते।’
जो ठाकरे के साथ हुआ वह हमारे साथ भी हो सकता है
शरद पवार ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि, ‘चुनाव चिन्ह के मामले में उद्धव ठाकरे के साथ हुआ वह हमारे साथ भी हो सकता है। केंद्र सरकार की कुछ शक्तियां सत्ता का दुरुपयोग कर सकती हैं। इसीलिए हमारे प्रतीक चिन्ह के साथ भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। लेकिन मुझे चुनाव चिन्ह की ज्यादा परवाह नहीं है क्योंकि मैंने 14 चुनाव लड़े हैं और हर बार मुझे नए चुनाव चिन्ह मिले हैं और मुझे जीत भी हासिल हुई है।’
Rewad More-सपा नेता ने वायरल होने के लिए गार्ड के साथ लगाई टमाटर की दुकान, पता चलते ही पुलिस ने लिया एक्शन